बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) अनुभवी संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) को गुरुवार को यहां पटना पाइरेट्स को करीबी मुकाबले में 32-29 से हराया।
पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल अंक बटोरने वाले छिल्लर ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी रेड (आक्रमण) और टैकल (रक्षण) से मैच को दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
स्टार रेडर नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में विजय ने दिल्ली के लिए नौ अंक जुटाए जबकि नरवाल ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ अंक जुटाये।
पटना ने मैच के शुरुआती मिनटों में दमदार खेल दिखाया लेकिन दिल्ली की टीम ने विजय के शानदार खेल से वापसी करने में सफल रही।
इसके बाद नरवाल और छिल्लर ने अपने अनुभव का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुपरनोवाज ने वेलॉसिटी को दिया 166 रन का लक्ष्य
10 hours ago