संधू ने मैसुरु ओपन में बढ़त बनाई
संधू ने मैसुरु ओपन में बढ़त बनाई
मैसुरु, 12 अगस्त (भाषा) चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज संधू ने मंगलवार को यहां पीजीटीआई प्रतियोगिता मैसुरु ओपन के पहले दिन नौ अंडर 61 के शानदार स्कोर से बढ़त बना ली।
बांग्लादेश के जमाल हुसैन आठ अंडर 62 के स्कोर से संधू से एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर हैं।
ओम प्रकाश चौहान और हनी बैसोया सात अंडर 63 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
स्थानीय खिलाड़ी ध्रुव बोपन्ना और बेंगलुरु के एस चिकारंगप्पा छह अंडर 64 के स्कोर से संयुक्त पांचवें पायदान पर हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



