सानिया ने तलाक की पुष्टि की, शोएब को नये सफर के लिए शुभकमनायें दीं

सानिया ने तलाक की पुष्टि की, शोएब को नये सफर के लिए शुभकमनायें दीं

सानिया ने तलाक की पुष्टि की, शोएब को नये सफर के लिए शुभकमनायें दीं
Modified Date: January 21, 2024 / 12:24 pm IST
Published Date: January 21, 2024 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की पुष्टि की।

मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह की घोषणा की थी।

दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया।

 ⁠

मलिक (41 वर्ष) ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘ सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है। वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘ उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में