साथियान ने पहला डब्ल्यूटीटी फीडर खिताब जीता

साथियान ने पहला डब्ल्यूटीटी फीडर खिताब जीता

साथियान ने पहला डब्ल्यूटीटी फीडर खिताब जीता
Modified Date: March 22, 2024 / 02:07 pm IST
Published Date: March 22, 2024 2:07 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च ( भाषा ) भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन डब्ल्यूटीटी फीडर सीरिज टूर्नामेंट में पुरूष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने लेबनान के बैरूत में यह उपलब्धि हासिल की ।

उन्होंने डब्ल्यूटीटी फीडर बैरूत 2024 के आखिरी दिन भारत के ही मानव ठक्कर को 3 . 1 (6 . 11, 11 . 7, 11 . 7, 11 . 4) से हराया ।

इससे पहले उन्होंने भारत के ही हरमीत देसाई को 15 . 13, 6 . 11, 11 . 8, 13 . 11 से मात दी थी औ शीर्ष वरीयता प्राप्त चुआंग चिह युआन को 11 . 8, 11 . 13, 11 . 8, 11 . 9 से हराया था ।

 ⁠

महिला एकल में शिया लियान नि विजेता रही जिन्होंने सुह यो वोन को 11 . 9, 11 . 5, 11 . 5 से मात दी ।

पुरूष युगल में भारत के मानव ठक्कर और मानुष उत्पलभाई शाह फाइनल में एंडी परेरा और जॉर्ज कंपोस से 11 . 5, 7 . 11, 11 . 13, 12 . 14 से हार गए । मिश्रित युगल में भारत की दिया चितले और मानुष शाह ने हमवतन मानव और अर्चना कामथ को 11 . 6, 10 . 12, 11 . 6, 11 . 6 से हराकर खिताब जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में