सात्विक-चिराग ने बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत

सात्विक-चिराग ने बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत

सात्विक-चिराग ने बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत
Modified Date: December 17, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:03 pm IST

हांगझोउ, 17 दिसंबर (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में लियांग वेइ केंग और वैंग चैंग की चीन की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी को तीन गेम चले कड़े मुकाबले में हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

सात्विक और चिराग की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने और मैच प्वाइंट बचाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया की पांचवें नंबर की चीन की जोड़ी को 12-21, 22-20, 21-14 से हराया।

एशियाई खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी अगले मुकाबले में बृहस्पतिवार को फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहीबुल फिकरी की इंडोनेशिया की जोड़ी से भिड़ेगी और इस मुकाबले के भी काफी कड़ा होने की उम्मीद है।

 ⁠

सात्विक और चिराग की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी ने इससे पहले लियांग और वैंग के खिलाफ तीन मैच जीते थे जबकि सात गंवाए थे लेकिन बुधवार को भारतीय जोड़ी ने महत्वपूर्ण लम्हों में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।

दोनों जोड़ियों के बीच शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों जोड़ियां 7-7 से बराबर थी।

चीन की जोड़ी ने लगातार चार अंक के साथ ब्रेक तक मजबूत बढ़त बना ली। वैंग ने नेट पर शानदार खेल दिखाया जिससे चीन की जोड़ी 14-9 से आगे हो गई और फिर उसे पहला गेम 13 मिनट में जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।

दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी की शुरुआत खराब रही जिससे लियांग और वैंग ने पहले 2-4 और फिर 3-6 की बढ़त बना ली। इस बीच 31 शॉट की रैली भी हुई। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद बराबरी हासिल की और फिर सात्विक के दमदार शॉट से बढ़त बना ली।

भारतीय टीम ब्रेक तक 11-7 से आगे थी जिसे उन्होंने 14-10 तक पहुंचाया और फिर धैर्य दिखाते हुए 45 शॉट की रैली जीती।

चीन की जोड़ी ने इसके बाद वापसी की। भारतीय जोड़ी 18-12 से आगे थी लेकिन चीन की जोड़ी ने लगातार छह अंक के साथ स्कोर 18-18 कर दिया। चीन की जोड़ी को 19-18 के स्कोर पर मैच प्वाइंट मिला लेकिन भारतीय जोड़ी ने इसे बचा लिया।

चीन की जोड़ी को 19-19 के स्कोर पर दूसरा मैच प्वाइंट मिला लेकिन इस बार भी भारतीय जोड़ी ने स्कोर 20-20 कर दिया।

लियांग ने इसके बाद नेट पर शॉट उलझाकर भारतीय जोड़ी को गेम प्वाइंट दिया और चिराग ने स्मैश के साथ स्कोर 1-1 कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में भी करीबी मुकाबला देखने को मिला। लियांग और वैंग ने 9-7 की बढ़त बनाई लेकिन भारतीय जोड़ी ने बराबरी हासिल कर ली।

चिराग और सात्विक ने इसके बाद 13-10की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 17-12 और फिर 19-13 किया।

लियांग के नेट पर शॉट मारने से भारतीय जोड़ी को सात मैच प्वाइंट मिले। चीन की जोड़ी ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन फिर बाहर शॉट मारकर मुकाबले को भारतीय जोड़ी की झोली में डाल दिया।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में