गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने के लिये दुबई रवाना

गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने के लिये दुबई रवाना

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुबई के लिये रवाना हुए।

ये भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 89,706 नए मामले, 1,115 और लोगों की मौत

भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है जिसके शुरूआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।

गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘‘छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिये दुबई जाना होगा…जिंदगी बदल जाती है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में तैनात जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है।

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं जो पहले ही दुबई जा चुके हैं।