सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह बनायी |

सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह बनायी

सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह बनायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 23, 2022/7:44 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) पूर्व चैंपियन सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह पक्की की।

ग्रुप चरण के मैचों के अंत में चार टीमों का अभियान 20 अंकों के साथ खत्म हुआ।  सौराष्ट्र (1.737) और उत्तर प्रदेश (0.604) ने बेहतर नेट रन के बूते अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया जबकि  हैदराबाद (0.513) और चंडीगढ़ (-0.031) की टीमें ऐसा करने में चूक गयी।

अक्षदीप नाथ और सौरभ कुमार के अर्धशतकों की मदद से उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र पर दो विकेट से जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र के नौ विकेट पर 218 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 14 गेंद शेष रहते आठ विकेट गंवा कर 219 रन बनाये। टीम के लिए अक्षदीप ने 109 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि सौरभ ने 65 गेंदों पर 63 रन बनाये।

एक अन्य मैच में हैदराबाद ने चंडीगढ़ को 110 रनों से हरा दिया।

कप्तान तन्मा अग्रवाल (52), रोहित रायडू (68), भावेश सेठ (71), राहुल बुद्धि (नाबाद 57) के अर्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर पांच  विकेट पर 306 रन बनाए।

इसके बाद अनिकेतरेड्डी और मेहरत्रा शशांक ने तीन-तीन विकेट लेकर चंडीगढ़ को 196 रनों पर समेट दिया।

गुजरात ने गत चैंपियन हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से जबकि त्रिपुरा ने मणिपुर को 240 रन से हराया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)