एससी ईस्ट बंगाल ने डिफेंडर स्कॉट नेविले को अनुबंधित किया

एससी ईस्ट बंगाल ने डिफेंडर स्कॉट नेविले को अनुबंधित किया

एससी ईस्ट बंगाल ने डिफेंडर स्कॉट नेविले को अनुबंधित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: October 13, 2020 9:38 am IST

कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र से पहले मंगलवार को ए लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को ब्रिसबेन रोर से एक सत्र के लिए ऋण पर अनुबंधित करने की घोषणा की।

नेविले ईस्ट बंगाल के नए कोच रोबी फाउलर के मार्गदर्शन में पिछले सत्र तक ब्रिसबेन की टीम की ओर से खेले थे।

श्री सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रशांत बांगर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्लब एक सत्र के लिए ऋण पर ए लीग के डिफेंडर स्कॉट नेविले को लाने पर सहमत हो गया है।’’

 ⁠

नेविले 2019-20 सत्र में ब्रिसबेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे।

नेविले ने ब्रिसबेन की टीम को ए लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में