केपटाउन, 23 जनवरी (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेले गये तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दक्षिण अफ्रीका :
क्विंटन डिकॉक का धवन बो बुमराह 124
जानेमन मलान का पंत बो चाहर 01
तेम्बा बावुमा रन आउट 08
ऐडन मार्कराम का सब (गायकवाड़) बो चाहर 15
रासी वान डर डुसेन का अय्यर बो चहल 52
डेविड मिलर का कोहली बो प्रसिद्ध कृष्णा 39
एंडिले फेलुकवायो रन आउट (अय्यर) 04
ड्वेन प्रिटोरियस का सूर्यकुमार यादव बो प्रसिद्ध कृष्णा 20
केशव महाराज का कोहली बो बुमराह 06
सिसांडा मगाला का राहुल बो प्रसिद्ध कृष्णा 00
लुंगी एनगिडी नाबाद 00
अतिरिक्त : 18
कुल योग : 49.5 ओवर में सभी आउट : 287 रन
विकेट पतन : 1-8, 2-34, 3-70, 4-214, 5-218, 6-228, 7-272, 8-282, 9-287
गेंदबाजी :
दीपक चाहर 8-0-5-2
जसप्रीत बुमराह 10-0-52-2
प्रसिद्ध कृष्णा 9.5-0-59-3
जयंत यादव 10-0-53-0
युजवेंद्र चहल 9-0-47-1
श्रेयस अय्यर 3-0-21-0
जारी भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम ओडिशा में शुरू
2 hours agoफ्रेंच ओपन में हार के साथ सोंगा ने कहा टेनिस…
2 hours agoटियाफो ने फ्रेंच ओपन में सातवें प्रयास में पहली जीत…
13 hours ago