भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट का स्कोर
Modified Date: November 22, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: November 22, 2025 4:20 pm IST

गुवाहाटी, 22 नवंबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी :

ऐडन मारक्रम बो बुमराह 38

 ⁠

रेयान रिकलटन का पंत बो कुलदीप 35

ट्रिस्टन स्टब्स का राहुल बो कुलदीप 49

तेम्बा बावुमा का जायसवाल बो जडेजा 41

टोनी डि जॉर्जी का पंत बो सिराज 28

वियान मुल्डर का जायसवाल बो कुलदीप 13

सेनुरन मुथुसामी नााबद 25

काइल वेरेने नाबाद 01

अतिरिक्त : 17

कुल योग : 81.5 ओवर में छह विकेट पर 247 रन

विकेट पतन : 1-82, 2-82, 3-166, 4-187, 5-201, 6-246

गेंदबाजी :

बुमराह 17-6-38-1

सिराज 17.5-3-59-1

रेड्डी 4-0-21-0

सुंदर 14-3-36-0

कुलदीप 17-3-48-3

जडेजा 12-1-30-1

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में