सेरेना ने एमिलिया-रोमागना ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड को स्वीकार किया

सेरेना ने एमिलिया-रोमागना ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड को स्वीकार किया

सेरेना ने एमिलिया-रोमागना ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड को स्वीकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 13, 2021 12:09 pm IST

पार्मा, 13 मई (एपी) सेरेना विलियम्स ने इस सप्ताह के आखिर में यहां शुरू होने वाले एमिलिया-रोमागना ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड आमंत्रण को गुरुवार को स्वीकार कर लिया है।

सेरेना ने इटालियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में बुधवार को नादिया पोडोरोस्का से 7-6, 7- 5 से हारने के बाद यह फैसला किया। इटालियन ओपन की चार बार की चैम्पियन आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना का आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग तीन महीने के बाद यह पहला मुकाबला था।

आयोजको ने बताया कि सेरेना के साथ उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने भी इस टूर्नामेंट के वाइल्ड कार्ड आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

 ⁠

क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाला पार्मा ओपन को कोरोना वायरस से प्रभावित सत्र में जोड़ा गया है। फ्रेंच ओपन से पहले खिलाड़ियों को यहां क्ले कोर्ट पर खेलने का अवसर मिलेगा।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में