एसजी पाइपर्स बेंगलुरु, राजस्थान रेंजर्स ने टीपीएल सात में जीत के साथ शुरुआत की

एसजी पाइपर्स बेंगलुरु, राजस्थान रेंजर्स ने टीपीएल सात में जीत के साथ शुरुआत की

एसजी पाइपर्स बेंगलुरु, राजस्थान रेंजर्स ने टीपीएल सात में जीत के साथ शुरुआत की
Modified Date: December 9, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: December 9, 2025 9:53 pm IST

अहमदाबाद, नौ दिसंबर (भाषा) एसजी पाइपर्स बेंगलुरु और राजस्थान रेंजर्स ने मंगलवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) सत्र सात के पहले दिन जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

पहले दिन सभी आठ टीम के बीच मुकाबला होगा।

पहले मैच में एसजी पाइपर्स और गुड़गांव ग्रैंड स्लैमर्स आमने-सामने थे। बेंगलुरु की टीम ने 56-44 की जीत के साथ शुरुआत की।

 ⁠

गत चैंपियन हैदराबाद स्ट्राइकर्स को दूसरे मैच में राजस्थान रेंजर्स के खिलाफ 48-52 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दिन के दूसरे हाफ में जीएस दिल्ली एसेस का सामना यश मुंबई ईगल्स से होगा। इसके बाद चेन्नई स्मैशर्स और गुजरात पैंथर्स की टीम आमने-सामने होंगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में