ICC Women’s T20I Rankings: ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा, शेफाली और रेणुका इस पायदान पर

ICC Women's T20I Rankings: ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा, शेफाली और रेणुका इस पायदान पर

ICC Women’s T20I Rankings: ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग, नंबर-1 की कुर्सी पर मंडराया खतरा, शेफाली और रेणुका इस पायदान पर

ICC Women's T20I Rankings/Image Source: IBC24

Modified Date: December 30, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: December 30, 2025 3:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टी20 रैंकिंग में शेफाली वर्मा हुई टॉप-10 में शामिल
  • स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर
  • रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा भी रैंकिंग में टॉप-10 में

दुबई:  ICC Women’s T20I Rankings:  भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई हैं । पूर्व शीर्ष बल्लेबाज 21 वर्ष की शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में दूसरे मैच में 34 गेंद में नाबाद 69, तीसरे मैच में 42 गेंद में 79 और चौथे में 46 गेंद में 79 रन बनाये।

टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma ICC ranking)

चौथे टी20 में 80 रन बनाने वाली उपकप्तान स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि जेमिमा रौड्रिग्स एक पायदान खिसककर 10वें स्थान पर हैं । अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जबकि रेणुका सिंह ठाकुर शीर्ष दस में पहुंच गई है ।

 ⁠

ICC Women’s T20I Rankings:  तीसरे मैच में चार विकेट लेने वाली रेणुका आठ पायदान चढकर संयुक्त छठे स्थान पर हैं । भारत की बायें हाथ की स्पिनर श्रीचरणी 17 पायदान चढकर 52चें और वैष्णवी शर्मा 390 पायदान चढकर 124वें स्थान पर है । श्रीलंका के लिये खब्बू सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा 114 पायदान चढकर 71वें स्थान पर पहुंच गई हैं ।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।