शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर हुए

शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर हुए

शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर हुए
Modified Date: December 30, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: December 30, 2025 9:23 pm IST

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिसबेन हीट के लिए चार मैच खेलने के बाद घुटने में चोट लगने के कारण घर लौटना पड़ा।

अफरीदी ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘अचानक लगी चोट के कारण पीसीबी ने मुझे वापस बुला लिया है और मुझे रिहैब्लिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में रहना होगा। मुझे जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद है।’’

अफरीदी को बीते शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते समय दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। वह इसके बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।

 ⁠

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए एहतियात के तौर पर अफरीदी को वापस बुलाया है।

अफरीदी ने कहा, ‘‘ब्रिस्बेन हीट टीम और प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं इस शानदार टीम का हौसला बढ़ाता रहूंगा।’’

ब्रिसबेन हीट के लिए मौजूदा सत्र में अफरीदी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने चार मैचों में 11.19 की इकॉनमी रेट से रन लुटाने के साथ सिर्फ दो विकेट लिए।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में