समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 8, 2022 2:08 pm IST

बर्मिंघम, आठ अगस्त (भाषा) स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये। उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया। उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है।

दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

 ⁠

भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।’’

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में