शरत कमल ने चेन्नई लायंस को दिलायी बड़ी जीत
शरत कमल ने चेन्नई लायंस को दिलायी बड़ी जीत
पुणे, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने शनिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के शीर्ष रैंकिंग पर काबिज पुरुष एकल खिलाड़ी हरमीत देसाई पर जीत दर्ज की जिससे चेन्नई लायंस ने यूटीटी के चौथे सत्र में गोवा चैलेंजर्स को 11-4 से शिकस्त दी।
शरत ने सीधे गेम में 11-9, 11-9,11-8 से जीत दर्ज की।
मुकाबले के अंतिम मैच में चीन में जन्मीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यांग्जी लियू ने टी रीथ रिष्या को 2-1 से मात देकर गत चैम्पियन के लिए शानदार जीत हासिल की।
इससे पहले चेन्नई लायंस के जर्मनी के बेनेडिक्ट डुडा ने अल्वारो रोबल्स को पहले मैच में 2-1 से हराया।
दूसरे मैच में गोवा चैलेंजर की खिलाड़ी गोवा की सुथासिनी सावेटाबट ने सुतिर्था मुखर्जी को 2-1 से मात दी।
शरत कमल और यांग्जी लियू ने तीसरे मैच में हरमीत और सुथासिनी को 3-0 से हराया।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



