शर्मा पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर

शर्मा पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

पाफोस ( साइप्रस) , 31 अक्टूबर ( भाषा ) भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा शुरूआती झटकों से उबरकर पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले साइप्रस ओपन में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं ।

नवंबर 2019 के बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ राउंड रहा । उन्होंने नवंबर 2019 में टर्कीश एयरलाइंस ओपन में आखिरी दिन 64 का स्कोर करके सातवां स्थान हासिल किया था ।

शुभंकर शीर्ष पर काबिज जैमी डोनाल्डसन से दो शॉट पीछे हैं ।

भारत के एस एस पी चौरसिया एक अंडर के स्कोर के बाद कट से बाहर रहेंगे ।

भाषा

मोना

मोना