बहरीन में शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके

बहरीन में शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके

बहरीन में शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके
Modified Date: January 31, 2026 / 05:12 pm IST
Published Date: January 31, 2026 5:12 pm IST

बहरीन, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दो अंडर 70 के स्कोर के साथ बाप्को एनर्जीस बहरीन चैम्पियनशिप में दो दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर हैं ।

पिछले सप्ताह हीरो दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूके शर्मा ने कुल आठ अंडर 36 स्कोर किया ।

युवराज संधू दो अंडर का ही स्कोर कर सके और कट में प्रवेश से चूक गए ।

कैलम हिल ने दूसरे दौर में 61 स्कोर करके चार शॉट की बढत बना ली है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में