इंटरनेट पर तहलका मचा रहा क्रिकेटर धवन और अय्यर का डांस वीडियो, कंफ्यूज हो रहे फैंस

सभी फैन्स के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि यदि अय्यर वीडियो में इस मस्ती भरे अंदाज में डांस कर सकते हैं तो फिर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं खेल सकते हैं ?

इंटरनेट पर तहलका मचा रहा क्रिकेटर धवन और अय्यर का डांस वीडियो, कंफ्यूज हो रहे फैंस

Shikhar Dhawan Shreyas Iyer Dance video viral

Modified Date: February 5, 2023 / 01:53 pm IST
Published Date: February 5, 2023 1:53 pm IST

Shikhar Dhawan Shreyas Iyer Dance video viral: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और शिखर धवन का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कमर की चोट के कारण अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे और शायद ही वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा भी बन पाएं, लेकिन इन्हीं कयासों के बीच अय्यर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शिखर धवन के साथ रैप डांस करते नजर आ रहे हैं।

Shikhar Dhawan Shreyas Iyer video viral:

दरअसल, शिखर धवन अक्सर सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करते रहते हैं, अब भारतीय क्रिकेटर ने अय्यर के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया जिसे फैन्स काफी पसंद तो कर रहे हैं लेकिन सभी फैन्स के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि यदि अय्यर वीडियो में इस मस्ती भरे अंदाज में डांस कर सकते हैं तो फिर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्यों नहीं खेल सकते हैं ?

read more: उप्र : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 ⁠

read more: रिजर्व बैंक ने एनएफआईआर के लिए विधेयक का मसौदा तैयार किया, आसानी से मिलेगा कर्ज

बता दें कि अय्यर औऱ धवन जिस गाने पर डांस कर सुर्खियां बटोर रहे हैं, गाना Baby Calm Down’ है, दोनों का अंदाज फैन्स खूब पसंद आ रहा है, दरअसल, चोट के बाद अय्यर बेंगलोर के नेशनल अकेडमी गए थे, जहां वो अपने चोट का उपचार कर रहे थे। अभी तक वैसे अय्यर टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, अय्यर को लेकर फाइनल फैसला कुछ ही दिन में सामने आ जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

अय्यर नहीं खेले तो सूर्यकुमार यादव का डेब्यू ?

वहीं कयास ये भी लग रहे हैं कि श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट के पहले तक फिट नहीं हो पाए तो यकीनन सूर्या को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। वनडे और टी-20 के लिए सूर्या डेब्यू कर चुके हैं लेकिन अबतक टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली है, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार सूर्यकुमार यादव को टेस्ट मैच भी खेलने का मौका मिल सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com