इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को बताया बेहद मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी, लिखी ये बातें…
Shikhar Dhawan praised Virat: बेहद मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है विराट, Shikhar Dhawan told Virat Kohli a very strong confident player
Shikhar Dhawan told Virat Kohli a very strong confident player
मुंबई। Shikhar Dhawan praised Virat: दिल्ली के लिये विराट कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले शिखर धवन ने उनके 34वें जन्मदिन पर कहा कि अनुशासन, सकारात्मक होना और अपनी काबिलियत पर भरोसा ऐसी चीजें हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं। लंबे समय तक बल्लेबाजी में खराब दौर देखने वाले कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में फॉर्म में वापसी करते हुए तीन आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसमें सबसे शानादर पारी भारत के टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रही।
टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे कोहली
Shikhar Dhawan praised Virat: धवन ने शनिवार को यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा, ‘‘विराट कोहली इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे बहुत बहुत बधाई। उसे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें। भारत सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मैं टीम की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। ’’धवन ने कहा, ‘‘विराट बहुत मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है, जब आप उससे बात करो तो वह बहुत सकारात्मक रहता है। यह सब निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह से लेते हो। आप अपने बेहतरीन दोस्त हो सकते हो या फिर अपना ही शिकार हो सकते हो, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। ’’
इस मशहूर कैफे में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग
बहुत अनुशासित हैं कोहली
Shikhar Dhawan praised Virat: उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही अनुशासित भी है, वह पहले सबकुछ खाता था और काफी मोटा हो गया था, लेकिन उसने अपनी इच्छाशक्ति से यह पूरी तरह से बदल दिया। इसके साथ उसके कौशल ने उसे सफलता दिलायी। ’’ पूर्व भारतीय कप्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के लिये आलोचकों पर ध्यान देने के बजाय प्रक्रिया का अनुसरण करना ज्यादा महत्वपूर्ण था।
Pre wedding shoot में ही कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, करने लगा ऐसी हरकत, देखें वायरल वीडियो
Shikhar Dhawan praised Virat: कोहली की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, ‘‘जब कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता तो आप काफी तनाव से गुजरते हो। आप गहराई में जाते हो और आत्मचिंतन से गुजरते हो। जीवन का हर चरण आपको कुछ ना कुछ सिखाता है और यह मंजिल के बारे में नहीं बल्कि आपकी यात्रा के बारे में होता है। जब एक व्यक्ति इसे महसूस करते हो कि यह यात्रा के बारे में है तो यह और ज्यादा मजेदार हो जाता है। ’’

Facebook



