भारतीय नौसेना को हराकर शिलांग लाजोंग डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
भारतीय नौसेना को हराकर शिलांग लाजोंग डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
शिलांग, 16 अगस्त (भाषा) शिलांग लाजोंग एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बावजूद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां भारतीय नौसेना को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विजय मरांडी ने पहले हाफ में भारतीय नौसेना को बढ़त दिलाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में दामाइटफांग लिंगदोह और एवरब्राइटसन सना मायलिएमपाड ने गोल कर घरेलू टीम को जीत दिला दी।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कुछ शानदार बचाव किये । शिलांग लाजोंग एफसी ने मैच के 79वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करते हुए नौसेना की टीम को वापसी का मौका नहीं दिया।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



