शूटिंग वर्ल्ड कप, अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर किया गोल्ड मेडल पर कब्जा

शूटिंग वर्ल्ड कप, अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर किया गोल्ड मेडल पर कब्जा

शूटिंग वर्ल्ड कप, अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर किया गोल्ड मेडल पर कब्जा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 23, 2019 2:17 pm IST

नई दिल्ली। भारत की महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने राजधानी दिल्ली में जारी आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अपूर्वी ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के पहले दिन 252.9 अंक का शानदार स्कोर करते हुए पहला स्थान हासिल किया। रजत पदक चीन की रूओझू झाओ के नाम रहा जिन्होंने 251.8 का स्कोर किया।

यह भी पढ़ें : रायपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से इन नेताओं ने ठोकी दावेदारी, जानिए नाम 

वहीं चीन की ही एक अन्य निशानेबाज जु होंग (230.4) इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। अपूर्वी आठ महिलाओं के फाइनल में रजत पदकधारी निशानेबाज से 1.1 अंक आगे रहीं। पिछली विश्व चैम्पियनशिप में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 629.3 अंक से चौथे स्थान पर थीं।

 ⁠


लेखक के बारे में