सबसे बड़े शो के बीच नहीं होना चाहिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल पर बोले पीटरसन | Should't be among the biggest shows, Pietersen speaks on international cricket, IPL

सबसे बड़े शो के बीच नहीं होना चाहिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल पर बोले पीटरसन

सबसे बड़े शो के बीच नहीं होना चाहिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल पर बोले पीटरसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 2, 2021/1:43 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल ( भाषा ) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल ‘खेल का सबसे बड़ा शो’ है और उस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाना चाहिये ।

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी दुविधा में हैं कि आईपीएल खेलें या न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला । अगर उनकी आईपीएल टीम आखिरी दौर में पहुंचती है तो उन्हें आईपीएल फाइनल या राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने में से एक को चुनना होगा ।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि ईसीबी खिलाड़ियों को आईपीएल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देने के लिये दबाव नहीं बनायेगा ।

पीटरसन ने कहा ,‘‘ सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है । इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाये । ‘वैरी वैरी सिंपल’ ।’’

इंग्लैंड के 14 क्रिकेटर आईपीएल खेल रहे हैं जिनमें इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)