Shree Charani: 2.5 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी और घर… महिला वर्ल्ड कप विनर इस खिलाडी पर इनाम की बौछार, सरकार ने किया ऐतिहासिक ऐलान
Shree Charani: 2.5 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी और घर... महिला वर्ल्ड कप विनर इस खिलाडी पर इनाम की बौछार, सरकार ने किया ऐतिहासिक ऐलान
Shree Charani/Image Source: IBC24
कडप्पा, आंध्र प्रदेश: Shree Charani: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया और टीम के स्टार स्पिनर श्री चरणी को आंध्र प्रदेश सरकार ने भव्य सम्मान से नवाजा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद श्री चरणी अपने गृह राज्य लौटीं जहां मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनका हृदय से स्वागत किया और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।
2.5 करोड़ कैश, सरकारी जॉब और घर (Shri Charani awards)
मुख्यमंत्री ने श्री चरणी के योगदान को सराहते हुए घोषणा की कि उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का नकद इनाम, ग्रुप-1 की सरकारी नौकरी और उनके गृहनगर कडप्पा में 1000 वर्ग गज का घर प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री चरणी की सफलता न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि आंध्र प्रदेश के लिए भी गौरव का पल है।
भारत की जीत की हीरोइन (Shree Charani World Cup)
Shree Charani: 21 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने इस साल अप्रैल में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वर्ल्ड कप 2025 में वह टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक बन गईं। उन्होंने कई अहम मुकाबलों में निर्णायक गेंदबाजी की और टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट लिए जिससे वह भारत की टॉप विकेट टेकर्स में शामिल हो गईं। विशेष रूप से साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
The Government of Andhra Pradesh, led by Hon’ble Chief Minister Shri N. Chandrababu Naidu Garu has announced a cash award of ₹2.5 crore, a 1,000 sq. yard house site, and a Group-I government job for Ms. Shree Charani in recognition of her exemplary performance in the ICC Women’s… pic.twitter.com/lUHpx1fHy9
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) November 7, 2025
यह भी पढ़ें
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगी ज्वॉइनिंग, लगा था घोटाले का आरोप
- 15 दिन तक भूत-प्रेतों का लगता है मेला, मुक्ति पाने के लिए खींचे चले आते हैं…. रैय्यत बाबा के पेड़ पर अनोखा रीति-रिवाज
- इस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर भी 1100 जन्म प्रमाण-पत्र बनाए गए, अब पंचायत ने उठाया बड़ा ये कदम

Facebook



