Chhindwara News: 15 दिन तक भूत-प्रेतों का लगता है मेला, मुक्ति पाने के लिए खींचे चले आते हैं…. रैय्यत बाबा के पेड़ पर अनोखा रीति-रिवाज
Chhindwara News: 15 दिन तक भूत-प्रेतों का लगता है मेला, मुक्ति पाने के लिए खींचे चले आते हैं.... रैय्यत बाबा के पेड़ पर अनोखा रीति-रिवाज
Chhindwara News/Image Source: IBC24
- छिंदवाड़ा का तालखमरा मेला
- 15 दिन भूत-प्रेत और अंधविश्वास का खेल
- भूत-प्रेत से मुक्ति के लिए जुटते हैं लोग
छिंदवाड़ा: Chhindwara News: लगता है यहां भूतों का मेला है। सैकड़ों वर्षों से परंपराओं का निर्वहन हो रहा है और आदिवासी अंचलों से बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। तालखमरा का यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के बाद प्रारंभ होता है और 15 दिनों तक चलता है।
छिंदवाड़ा में भूतों का मेला (Talakhmara Mela 2025)
जुन्नारदेव विकासखंड के तालखमरा में अगहन माह में प्रेत बाधा और भूत उतारने की परंपरा है। पीड़ित परिवार सबसे पहले प्रेत बाधा से ग्रस्त व्यक्ति को तालाब में स्नान करवाता है और उसके बाद उसे रैय्यत बाबा के पास लगे पेड़ से बांधा जाता है। पडिहार रैय्यत बाबा के पास भूतों को मुक्त करता है। फिर परिवार मालन माई मंदिर में जाकर माता का पूजन-अर्चन करता है।
मेला में भूत बाधा से मुक्ति (Talakhmara Bhut Mela)
Chhindwara News: यह मेला लगभग सैकड़ों वर्षों से चलता आ रहा है और राज्य के हर कोने से लोग यहां आते हैं। मंदिर समिति मेले का आयोजन करती है और प्रशासन इसे लेकर पूरी तैयारी करता है। पुलिस अधिकारी लगातार मेला व्यवस्था पर नजर रखते हैं। 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से मुक्ति दिलाई जाती है।
यह भी पढ़ें:-
- सब्जी वाला बन गया करोड़पति! दूर हो गई सारी गरीबी… इस तरह रातोंरात हाथ लगे 11 करोड़ रुपए
- बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें, यात्रियों में अफरा-तफरी, लोग डर से उतरे, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी थी मालगाड़ियां
- बिलासपुर ट्रेन हादसे पर खुलासा, इस वजह से मालगाड़ी में जा भिड़ी पैसेंजर ट्रेन, सामने आए कांड करने वालों का नाम

Facebook



