क्रॉम्वॉयर्ट (नीदरलैंड), 27 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने केएलएम ओपन के दूसरे दौर में अच्छी शुरुआत के बावजूद दो ओवर 74 स्कोर बनाया, लेकिन वह कट में जगह बनाने में सफल रहे।
शुभंकर ने पहले दौर में 67 का स्कोर बनाया था जिससे वह संयुक्त पांचवें स्थान पर थे लेकिन दूसरे दौर के लचर प्रदर्शन के कारण वह संयुक्त 23वें स्थान पर खिसक गए हैं।
भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी मनु गंडास हालांकि दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। पहले दौर में 71 का कार्ड खेलने वाले गंडास ने दूसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 79 का कार्ड खेला।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)