बेल्जियम में शुभंकर शर्मा की ठोस शुरुआत

बेल्जियम में शुभंकर शर्मा की ठोस शुरुआत

बेल्जियम में शुभंकर शर्मा की ठोस शुरुआत
Modified Date: May 12, 2023 / 11:02 am IST
Published Date: May 12, 2023 11:02 am IST

एंटवर्प, 12 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां सौडल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 18वें स्थान चल रहे हैं।

शुभंकर ने पहले दौर में पांच बर्डी बनाई लेकिन इस बीच दो बोगी भी की। यह टूर्नामेंट ‘ डीपी वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा है।

भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी मनु गंडास ने इवन पार 71 का कार्ड खेला और वह पहले दौर के बाद संयुक्त 75वें स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

 ⁠

स्वीडन के साइमन फोर्सस्ट्रॉम ने 2023 के सत्र में अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वह पहले दौर के बाद एक शॉट की बढ़त के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में