शुभंकर इटली ओपन में संयुक्त 36वें स्थान पर खिसके

शुभंकर इटली ओपन में संयुक्त 36वें स्थान पर खिसके

शुभंकर इटली ओपन में संयुक्त 36वें स्थान पर खिसके
Modified Date: May 6, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: May 6, 2023 10:08 pm IST

रोम, छह मई (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा डीएस ऑटोमोबिल्स इटली ओपन के तीसरे दौर में शनिवार को यहां दो ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर खिसक गये ।

‘डीपी वर्ल्ड टूर’ के दो बार के विजेता का तीन दौर के बाद स्कोर इवन पार है।

उन्होंने तीसरे दौर के शुरुआती तीन होल में बोगी करने के बाद पांचवें होल में भी बोगी किया। छठे, सातवें और नौवें होल में बर्डी लगाकर उन्होंने वापसी की। इसके बाद 12वें और 13वें होल में बर्डी लगाने के बाद उनके स्कोर एक अंडर हो गया था लेकिन 14वें से 16वें होल में तीन बर्डी के कारण उनका कुल स्कोर खराब हो गया।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में