सिंडारोव फिडे विश्व कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
सिंडारोव फिडे विश्व कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
पणजी, 26 नवंबर (भाषा) उजबेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव ने बुधवार को यहां चीन के वेई यी को हराकर फिडे विश्व कप जीत लिया।
इससे वह 19 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
वेई यी ने सफेद मोहरों के साथ एक और आसान ड्रॉ खेला। लेकिन सिंडारोव ने दूसरे गेम में सफेद मोहरों से जीत दर्ज की।
युवा खिलाड़ी सिंडारोव ने 16वें वरीय के रूप में शुरुआत की थी और अब 120000 डॉलर (एक करोड़ रुपये से ज्यादा) की पुरस्कार राशि प्राप्त की।
सिंडारोव और वेई दोनों कैंडिडेट्स में खेलेंगे। वेई को 85000 डॉलर की राशि मिली।
सिंडारोव, वेई यी और रूस के एंड्री एसिपेंको ने इस विश्व कप से क्वालीफाई किया। उनके साथ अमेरिका के फैबियानो कारुआना, हॉलैंड के अनीश गिरी और जर्मनी के मैथियास ब्लूबाम भी होंगे।
आर प्रज्ञानानंदा और हिकारू नाकामुरा का इसमें शामिल होना लगभग तय है।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



