सिनर ने मार्टिनेज को हराया

सिनर ने मार्टिनेज को हराया

सिनर ने मार्टिनेज को हराया
Modified Date: July 5, 2025 / 09:46 pm IST
Published Date: July 5, 2025 9:46 pm IST

लंदन, पांच जुलाई (एपी) शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी यानिक सिनर ने शनिवार को यहां विम्बलडन में पेड्रो मार्टिनेज पर जीत से लगातार सातवें टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।

सिनर ने इस दौरान तीन ट्रॉफियां भी हासिल की हैं। उन्होंने 52वें नंबर के खिलाड़ी मार्टिनेज पर 6-1, 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की।

दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और एक बार अमेरिकी ओपन के विजेता सिनर का सामना अब ग्रिगोर दिमित्रोव और सेबेस्टियन ऑफनर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

 ⁠

वहीं शनिवार को 11वें नंबर की खिलाड़ी और 2022 की चैंपियन एलीना रिबाकिना तीसरे दौर में 23वें नंबर की खिलाड़ी क्लारा टॉसन से 7-6 (6), 6-3 से हारकर बाहर हो गईं।

रूस की मीरा एंड्रीवा ने अमेरिका की हैली बैपटिस्ट पर 6-1, 6-3 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में