सिराज और कृष्णा के तीन तीन विकेट, इंग्लैंड के चाय तक सात विकेट पर 215 रन
सिराज और कृष्णा के तीन तीन विकेट, इंग्लैंड के चाय तक सात विकेट पर 215 रन
लंदन, एक अगस्त (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन तीन विकेट झटकने से इंग्लैंड की टीम ने शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पहली पारी में 215 रन तक सात विकेट गंवा दिए।
भारतीय टीम सुबह पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी।
इंग्लैंड की टीम अभी भारत से नौ रन से पीछे है। हैरी ब्रुक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। कृष्णा से चाय से तुरंत पहले जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन के विकेट एक ही ओवर में झटक लिए।
सिराज और कृष्णा ने दूसरे सत्र में तीन तीन विकेट हासिल किए।
सुबह के सत्र में बेन डकेट (43 रन) आकाशदीप की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट हुए।
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की लेकिन टीम ने महज 20 रन जोड़ के अपने बाकी के चारों विकेट गंवा दिये।
भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच जबकि जोस टंग ने तीन विकेट चटकाये।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



