सिराज के भाई ने कहा, टेस्ट पदार्पण कर पिता के सपने को पूरा किया

सिराज के भाई ने कहा, टेस्ट पदार्पण कर पिता के सपने को पूरा किया

सिराज के भाई ने कहा, टेस्ट पदार्पण कर पिता के सपने को पूरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 26, 2020 2:27 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) मोहम्मद सिराज पिछले महीने अपने दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार नहीं कर पाये थे क्योंकि वह राष्ट्रीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में थे और शनिवार को उनके परिवार ने कहा कि तेज गेंदबाज ने भारत के लिये टेस्ट पदार्पण करके उन्हें गौरवान्वित कर दिया।

भारतीय टीम नवंबर में आस्ट्रेलिया पहुंची थी और इसके एक हफ्ते बाद 20 नवंबर को 26 वर्षीय सिराज के पिता मोहम्मद गौस का हैदराबाद में निधन हो गया लेकिन कोविड-19 पाबंदियों के कारण वह घर नहीं लौट सके।

उनके भाई इस्माइल ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि सिराज टेस्ट मैचों में देश के लिये खेले और आखिरकार एमसीजी में शनिवार को उनका सपना पूरा हो गया।

 ⁠

इस्माइल ने हैदराबाद से पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे (दिवंगत) पिता का सपना था कि सिराज को टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। वह हमेशा उसे (सिराज को) नीली और सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते थे इसलिये आज हमारा सपना पूरा हो गया। ’’

सिराज देश के लिये एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में