ईवांस को हराकर सितसिपास मोंटे कार्लो के फाइनल पहुंचे
ईवांस को हराकर सितसिपास मोंटे कार्लो के फाइनल पहुंचे
मोनाको, 17 अप्रैल (एपी) चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास मोंटे कार्लो मास्टर्स में शनिवार को गैरवरीय डैन इवांस को हराकर पहली बार इस टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे।
सितसिपास इवांस को 6-2, 6-1 से हराकर साल का पहला खिताब जीतने के करीब पहुंचे।
फाइनल में यूनान के इस खिलाड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव और नार्वे के गैरवरीय खिलाड़ी कैस्पर रूड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
एपी आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



