सिटसिपास रोटरडैम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सिटसिपास रोटरडैम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

सिटसिपास रोटरडैम ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 5, 2021 5:59 am IST

रोटरडम, पांच मार्च (एपी) स्टेफनोस सिटसिपास ने हुबर्ट हरकास की कड़ी चुनौती से पार पाकर गुरुवार को यहां रोटरडम ओपन एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

हरकास ने तीसरे सेट में 5-4 पर मैच प्वाइंट बचाया लेकिन सिटसिपास ने आखिर में यह मैच 6-4, 4-6, 7-5 से जीता। उन्हें अगले दौर में रूसी खिलाड़ी कारेन खाचनोव से भिड़ना है जिन्होंने बुधवार को कैमरन नोरी को हराया था।

क्वालीफायर जेरेमी चार्डी ने छठी वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 7-6 (3), 7-6 (5) से हराकर इस सत्र में तीसरे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अब चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव से होगा।

 ⁠

एक अन्य मैच में अमेरिका के टॉमी पॉल ने कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक को 6-7 (5), 6-3, 6-1 से हराया।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में