सिटसिपास हैम्बर्ग ओपन के सेमीफाइनल में
सिटसिपास हैम्बर्ग ओपन के सेमीफाइनल में
हैम्बर्ग, 26 सितंबर (एपी) यूनान के छठी रैंकिंग के स्टेफानोस सिटसिपास ने फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण हैम्बर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दुसान लाजोविच को 7-6 6-2 से हराकर 16 महीने में पहली बार क्ले कोर्ट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अब सिटसिपास का सामना सेमीफाइनल में क्ले कोर्ट के विशेषज्ञ चिली के क्रिस्टियन गारिन से होगा।
गारिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबिक को 3-6 6-4 6-4 से शिकस्त दी।
दूसरा सेमीफाइनल आंद्रे रूबलेव और कैस्पर रड के बीच खेला जायेगा।
पांचवीं वरीयता प्राप्त रूबलेव ने चौथे वरीय रोबर्टो बतिस्ता अगुट को 6-2 7-5 से पराजित किया जबकि रूड ने उगो हम्बर्ट पर 7-5 3-6 6-1 से जीत दर्ज की।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



