स्मिथ ने माना टेस्ट ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत

स्मिथ ने माना टेस्ट ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत

स्मिथ ने माना टेस्ट ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत
Modified Date: April 6, 2024 / 02:14 pm IST
Published Date: April 6, 2024 2:14 pm IST

मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करना चुनौती पूर्ण होता है लेकिन वह अपनी इस नई भूमिका में सफलता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आस्ट्रेलिया ने स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया लेकिन वह अभी तक इसमें सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने ओपनर के रूप में अभी तक जो चार टेस्ट मैच खेले हैं उनमें 28.50 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके करियर का औसत 56.27 है।

स्मिथ ने पीटीआई से कहा,‘‘मैं इन चीजों पर बहुत गौर नहीं करता। मुझे लगता है कि मैं अभी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे तकनीक के तौर पर कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है लेकिन मैं अपने पूरे करियर के दौरान ऐसा करता रहा हूं और यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि इस मामले में मैं किस स्थिति में हूं। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘यह अभी तक चुनौती पूर्ण रहा है। हम कुछ मुश्किल विकेट पर खेले हैं विशेष कर ऐसे विकेट जिनमें नई गेंद मुश्किल पैदा करती रही है। यह चुनौती पूर्ण होता है। मुझे इस नई भूमिका में कुछ रन बनाने होंगे और यह निश्चित है कि मैं इसमें सफल रहूंगा।’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी और स्मिथ उसमें खेलने को लेकर रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हम वास्तव में एक दूसरे के खिलाफ खेलने का आनंद लेते हैं। पहली बार हम पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेंगे जो रोमांचक है। यह शानदार मुकाबला होगा।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में