ISSF 2019, सौरभ चौधरी ने लगाया गोल्ड पर निशाना, 10 मीटर एयर पिस्टल में मिली सफलता

ISSF 2019, सौरभ चौधरी ने लगाया गोल्ड पर निशाना, 10 मीटर एयर पिस्टल में मिली सफलता

  •  
  • Publish Date - February 24, 2019 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्वकप-2019 में गोल्ड जीता है। सौरभ ने ये कामयाबी दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हासिल की है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>ISSF World Cup 2019: Sourabh Choudhary wins gold in Men&#39;s 10 meters air pistol event. <a href=”https://t.co/YudM8nAYRO”>pic.twitter.com/YudM8nAYRO</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1099606245600710656?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के मुकाबले गुरुवार से नई दिल्ली में शुरू हो गए हैं। ओलिंपिक क्वालिफाइंग के लिहाज से बेहद अहम इस वर्ल्ड कप में 57 देशों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिल्ली आने के लिए वीजा नहीं देने से जमकर बवाल हुआ था। खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलने से नाराज आईओसी ने भारत से ओलंपिक की मेजबानी छीनने का ऐलान किया है।

पढ़ें-टमाटर बैन से पाकिस्तानी टीवी एंकर को सदमा, ‘तौबा-तौबा’ एटम बम से देना चाहता ह…

पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआइ) ने सोमवार को दावा किया था कि पाकिस्तान के निशानेबाजों को भारतीय सरकार ने वीजा दे दिया है।