कोविड के कारण दक्षिण पूर्व एशियाई खेल स्थगित

कोविड के कारण दक्षिण पूर्व एशियाई खेल स्थगित

कोविड के कारण दक्षिण पूर्व एशियाई खेल स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 8, 2021 12:02 pm IST

हनोई, आठ जुलाई (एपी) वियतनाम में होने वाले दक्षिण पूर्व एशियाई खेल 2021 को क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों के कारण अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व एशियाई खेल महासंघ (एसजीएफ) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

कुआलालम्पुर में हुई बैठक के बाद मलेशिया ओलंपिक परिषद के जरिये जारी बयान में एसजीएफ ने कहा कि सभी सदस्य इस पर सहमत थे कि दक्षिण पूर्व एशिया में कोविड की वर्तमान स्थिति में इतना सुधार नहीं हुआ है कि 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों का आयोजन किया जा सके।

बयान में कहा गया है कि नयी तिथियों का निर्धारण दक्षिण एशियाई खेल महासंघ परिषद करेगी।

 ⁠

एपी

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में