स्पेनिश युवा अलकाराज ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी सिटसिपास को हराया

स्पेनिश युवा अलकाराज ने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी सिटसिपास को हराया

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

न्यूयॉर्क , चार सितंबर ( एपी ) रफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे स्पेन के 18 वर्ष के कार्लोस अलकारेज ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश करते हुए अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर उलटफेर कर दिया ।

अलकारेज ने चार घंटे तक चला मुकाबला 6 . 3, 4 . 6, 7 . 6, 0 . 6, 7 . 6 से जीता । वह 1989 के बाद से अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा पुरूष खिलाड़ी बन गए । पीट सम्प्रास और माइकल चांग ने 1989 में यह कमाल किया था ।

अमेरिकी ओपन में इस साल पूरी तादाद में जमा दर्शकों ने ‘लेट्स गो कार्लोस’ के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की ।

इससे पहले गारबाइन मुगुरूजा , सिमोना हालेप और एंजेलिक करबर तीसरे दौर में जीत गई ।

मुगुरूजा ने तीन बार की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा । पांच साल पहले यहां खिताब जीतने वाली करबर ने 2017 की चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस को 5 . 7, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी । हालेप ने एलेना रिबाकिना को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 3 से हराया ।

एपी मोना

मोना