PBKS vs RCB: मुंबई के बाद पंजाब भी आईपीएल से बाहर, आरसीबी ने 60 रनों से दी शिकस्त

मुंबई के बाद पंजाब भी आईपीएल से बाहर, आरसीबी ने 60 रनों से दी शिकस्त : After Mumbai, Punjab also out of IPL, RCB defeated by 60 runs

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 12:15 AM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 12:51 AM IST

धर्मशाला : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाये रखी। कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभायी।

पंजाब किंग्स के लिए रिली रोसोऊ ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी। आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी। वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी। स्वप्निल सिंह (28 रन देकर दो विकेट), कर्ण शर्मा (36 रन देकर दो विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (29 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकट हासिल किये जबकि मोहम्मद सिराज (73 रन देकर तीन विकेट) ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (06 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन रोसोऊ ने स्वप्निल सिंह पर दो चौके जमा दिये। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज पर तीन चौके और एक छक्के जड़े।

Read More : #SarkarOnIBC24 : चुनावी रण.. जहरीले बोल, आउट ऑफ कंट्रोल हुई सियासत! विवादित बयानों से जनता का कितना हित? देखिए ये वीडियो 

यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन पर जॉनी बेयरस्टो (27 रन) और रोसोऊ ने क्रमश: 16 और 14 रन बनाकर पंजाब किंग्स को छह ओवर में दो विकेट पर 75 रन तक पहुंचा दिया। फर्ग्यूसन ने बेयरस्टो को आउट किया जिसके बाद रोसोऊ ने ग्रीन पर दो चौके और एक छक्के से 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। जितेश शर्मा को फिर कर्ण शर्मा ने आउट किया और स्वप्निल ने लियाम लिविंगस्टोन (शून्य) को पवेलियन भेजा जिससे 12वें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 126 रन था।इन झटकों के बाद टीम उबर नहीं सकी। शशांक सिंह (37 रन), सैम करन (22 रन) और आशुतोष्ज्ञ शर्मा (08) के डगआउट में पहुंचने के बाद उम्मीद खत्म हो गयी। इससे पहले पंजाब किंग्स के क्षेत्ररक्षकों ने पारी के दौरान कई कैच छोड़े जिससे बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोहली और पाटीदार ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 32 गेंद में 72 रन ठोक डाले।

कोहली ने जब खाता नहीं खोला था और जब वह 10 रन पर थे, उन्हें दो जीवनदान मिले। उन्होंने अपनी कलाई और पैरों का अच्छा इस्तेामल करते हुए इन मौकों का पूरा फायदा उठाया और इस आईपीएल चरण का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।पाटीदार को भी दो जीवनदान मिले। उन्होंने शुरू में स्कोर को तेजी से रफ्तार दी और 23 गेंद में 55 रन की पारी के दौरान छह छक्के और तीन चौके लगाए। कोहली और कैमरून ग्रीन (27 गेंद पर 46 रन) ने इसी आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रखते हुए 46 गेंद में 92 रन जोड़कर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया। ग्रीन ने पारी की अंतिम गेंद पर कैच आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्का लगाया। इससे आरसीबी ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन बना लिए। तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा (36 रन देकर दो विकेट) ने अपने आईपीएल पदार्पण में पावरप्ले में दो विकेट झटके और अगर क्षेत्ररक्षकों ने उनकी गेंद पर तीन कैच नहीं छोड़े होते तो यह प्रदर्शन शानदार हो सकता था।

Read More : #SarkarOnIBC24 : बढ़ गए मुसलमान, मचा घमासान! पॉपुलेशन का कैलकुलेशन महज एक संयोग या फिर चुनावी प्रयोग? देखिए ये वीडियो 

तीसरी गेंद पर कोहली का कैच छूटा। लेकिन कावेरप्पा ने अपने दूसरे ओवर में फाफ डुप्लेसी (09) को आउट कर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई। कावेरप्पा ने फिर कोहली को आउट करने का मौका बनाया लेकिन रिले रोसोऊ कैच नहीं लपक सके। पंजाब किंग्स हालांकि दबाव नहीं बना सकी। सैम करन (50 रन देकर एक विकेट) ने 16 रन गंवाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। कोहली ने कावेरप्पा पर लांग ऑफ पर छक्का जड़ा। लेकिन इस गेंदबाज ने दूसरे छोर पर खड़े विल जैक्स की पारी खत्म की जिनका कैच हर्षल पटेल (38 रन देकर तीन विकेट) ने लपका। पटेल ने फिर पाटीदार का कैच छोड़ दिया और फिर गेंदबाजी करते हुए तीन चौके गंवाये जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में 56 रन बनाए। इसके बाद छक्कों की बारिश शुरू हो गई। कोहली और पाटीदार ने कावेरप्पा पर एक-एक छक्का जड़ा।

पाटीदार ने फिर स्पिनर राहुल चाहर पर तीन दमदार छक्के जड़ने के बाद अर्शदीप और करन पर भी छक्के लगाकर 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पाटीदार के धमाल से आरसीबी नौवें ओवर में 100 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही। पंजाब किंग्स के कप्तान करन ने 10वें ओवर में पाटीदार को आउट कर दिया जिससे आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन हो गया। बारिश के कारण खेल थोड़ी देर की बाधा हुई। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और चाहर की स्पिन जोड़ी ने खेल दोबारा शुरू होने के बाद अच्छी गेंदबाजी की। कोहली ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और लिविंगस्टोन पर दो चौके लगाए। ग्रीन ने पटेल की गेंद पर चौका लगाकर 150 रन पूरे किये। इसके बाद कोहली ने लिविंगस्टोन पर और करन पर छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने एक और छक्का जड़ा। दिनेश कार्तिक (18) ने आरसीबी को 240 रन के पार पहुंचाने में मदद की।