स्क्वाश चैलेंजर: हैरिटी ने पुरूषों के फाइनल में मनगांवकर को हराया
स्क्वाश चैलेंजर: हैरिटी ने पुरूषों के फाइनल में मनगांवकर को हराया
चेन्नई, दो अप्रैल (भाषा) अमेरिका के टॉड हैरिटी ने दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर-चेन्नई चरण एक के पुरुष फाइनल में शुक्रवार को शीर्ष वरीय भारत के महेश मनगांवकर को शिकस्त दी।
दूसरी वरीयता प्राप्त हैरिटी ने यहां भारतीय स्क्वाश अकादमी में खेले गये फाइनल को 11-9, 11-6, 7-11, 2-11, 11-0 से अपने नाम किया।
दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी हैरिटी ने रैंकिंग में अपने से पांच स्थान ऊपर काबिज भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआती दो गेम में जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की।
शुरूआती दो गेम में पिछड़ने के बाद भी 27 साल के भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और तीसरा गेम सात मिनट तथा चौथा गेम छह मिनट में अपने नाम किया।
हैरिटी ने इसके बाद पांचवें गेम में भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 51 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
महिलओं के फाइनल में मिस्र की हाना मोएटाज ने हमवतन मलाक कमल को महज 22 मिनट में 11-3 11-9 11-5 से मात दी।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



