श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते

श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते

श्रीजा ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में दो स्वर्ण पदक जीते
Modified Date: June 23, 2024 / 11:08 pm IST
Published Date: June 23, 2024 11:08 pm IST

लागोस (नाईजीरिया), 23 जून (भाषा) पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला रविवार को फाइनल में चीन की डिंग यिजी को 4-1 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।

श्रीजा ने अर्चना कामथ के साथ मिलकर महिला युगल में हमवतन दीया चिताले और यशस्विनी घोरपड़े को 3-0 (11-9 11-6 12-10) से हराकर दूसरा स्वर्ण भी जीता।

इस तरह भारत ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ अपना अभियान खत्म किया।

 ⁠

भारत ने पुरुष युगल वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता। हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो को 3-0 (11-811-9, 11-8) से हराया।

महिला एकल फाइनल में अकुला की शुरुआत थोड़ी खराब रही और वह अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी को पहला गेम 10-12 से गंवा बैठीं।

लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अगले चार गेम 11-9 11-6 11-8 11-6 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में