मुनोज के दो गोल से श्रीनिधि डेक्कन ने डेम्पो को हराया

मुनोज के दो गोल से श्रीनिधि डेक्कन ने डेम्पो को हराया

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 09:17 PM IST

मडगांव, 25 फरवरी (भाषा) डेविड केस्टानेडा मुनोज के दो गोल की मदद से श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने मंगलवार को यहां आईलीग फुटबॉल मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की।

कोलंबिया के फारवर्ड मुनोज ने 53वें और 59वें मिनट में गोल दागकर श्रीनिधि डेक्कन को बराबरी दिलाई जिसके बाद ब्रेंडन वानलालरेमडिका ने 69वें मिनट में गोल करके टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

मुनोज इसके साथ ही लीग में 12 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर बन गए हैं।

इससे पहले डेम्पो को मार्कस जोसेफ (आठवें मिनट) और जुआन मेरा (45 प्लस तीसरे मिनट) ने मध्यांतर से पहले गोल दागकर 2-0 की बढ़त दिलाई थी।

इस जीत से श्रीनिधि डेक्कन की टीम डेम्पो को पछाड़कर अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने 16 मैच में 22 अंक हैं। डेम्पो 16 मैच में 19 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता