स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 116 रन की बढ़त

स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 116 रन की बढ़त

स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 116 रन की बढ़त
Modified Date: December 6, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: December 6, 2025 12:42 pm IST

ब्रिस्बेन, छह दिसंबर (एपी) मिशेल स्टार्क ने शनिवार को पहले सत्र में गेंद की बजाय बल्ले से इंग्लैंड को परेशान किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 116 रन की बढ़त हासिल कर ली।

स्टार्क इस दिन रात्रि मैच में चाय के विश्राम तक 46 रन और स्कॉट बोलैंड सात रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने चाय के विश्राम तक आठ विकेट पर 450 रन बनाए थे।

श्रृंखला में अब तक 16 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टार्क शनिवार को एलेक्स कैरी (63) और माइकल नेसर के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी टूटने के बाद चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे।

 ⁠

आस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह छह विकेट पर 378 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। तब उसे 44 रन की बढ़त हासिल थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे।

कैरी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर एक रन लेकर जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। नेसर (16) उसी ओवर में विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। स्टार्क जब क्रीज पर उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 383 रन था।

स्टार्क ने 79वें ओवर में ब्रायडन कार्से पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंचाया, जबकि कैरी नई गेंद लिए जाने के बाद तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। वह गस एटकिंसन की गेंद पर कैच आउट हुए।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में