स्टिमक ने बांग्लादेश के खिलाफ शैली में बदलाव के संकेत दिए

स्टिमक ने बांग्लादेश के खिलाफ शैली में बदलाव के संकेत दिए

स्टिमक ने बांग्लादेश के खिलाफ शैली में बदलाव के संकेत दिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 6, 2021 4:16 pm IST

दोहा, छह जून (भाषा) विश्व कप और एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर में पहली जीत का इंतजार कर रहे भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ यहां होने वाले मुकाबले में रक्षात्मक की जगह आक्रामक रणनीति अपनाने के संकेत दिए।

भारत को अगर ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर आना है तो सोमवार को हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। इस जीत से एशियाई कप के तीसरे क्वालीफाइंग दौर में सीधे जगह बनाने का भारत का दावा मजबूत होगा।

भारत अगर सीधे क्वालीफाई नहीं करता है तो उसे इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग प्ले आफ दौर खेलना होगा। भारत पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है।

 ⁠

स्टिमक ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे प्रशंसकों और टीम के लिए बड़ा मैच है। हम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। शुरुआत से ही हमारे लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं आया है- हमें एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कतर या ओमान के खिलाफ मैच की तुलना में अलग रणनीति अपनाने का प्रयास करेंगे। यह हम पर निर्भर करता है कि हम गेंद को अपने कब्जे में रखने, गेंद को पास करने, गति और पास की सटीकता और अंतत: योजना को अमलीजामा पहनाने के मामले में मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हैं या नहीं।’’

भारत को गुरुवार को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अक्टूबर 2019 में पहले चरण का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में