मैकुलम को कोच बने रहने का समर्थन किया स्टोक्स ने

मैकुलम को कोच बने रहने का समर्थन किया स्टोक्स ने

मैकुलम को कोच बने रहने का समर्थन किया स्टोक्स ने
Modified Date: January 2, 2026 / 08:58 pm IST
Published Date: January 2, 2026 8:58 pm IST

सिडनी, दो जनवरी (भाषा) बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रैंडन मैकुलम के बिना इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते।

ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला में नाकामी के बावजूद स्टोक्स ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए वह और मैकुलम बिलकुल सही लोग हैं।

इंग्लैंड ने श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट में ही एशेज गंवा दी जिससे ऑस्ट्रेलिया में जीत का लंबा इंतजार और बढ़ गया।

 ⁠

हालांकि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में मिली जीत ने निराशाजनक अभियान में थोड़ी राहत दी जो जनवरी 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत थी।

स्टोक्स और मैकुलम दोनों का अनुबंध 2027 तक है और दोनों ने सार्वजनिक रूप से मौजूदा दौरे के बाद भी बने रहने की इच्छा जताई है।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि ब्रैंडन और मैं निकट भविष्य में यह जिम्मेदारी निभाते रहने के लिए सही लोग हैं। मैंने ब्रैंडन के साथ काम करने का समय पूरी तरह से आनंद लिया है। मुझे नहीं लगता कि कोई और है जिसके साथ मैं इस टीम को मौजूदा स्थिति से और ऊंचाइयों तक ले जा सकूं। ’’

हालांकि स्टोक्स ने यह भी स्वीकार किया कि आगे के सत्र से पहले आत्ममंथन का दौर जरूरी होगा ताकि सुधार के क्षेत्रों की पहचान की जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान और कोच के तौर पर जब हमें थोड़ा समय मिलेगा तो हमें बैठकर सोचना होगा कि अगले स्तर तक पहुंचने के लिए हमें क्या करना चाहिए। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में