सुब्रतो कप : एनएनएमएचएसएस, केरल ने सेंट फ्रांसिस जेवियर को हराया
सुब्रतो कप : एनएनएमएचएसएस, केरल ने सेंट फ्रांसिस जेवियर को हराया
नयी दिल्ली, आठ सितंबर ( भाषा ) एनएनएमएचएसएस, केरल ने 61वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दमन और दीयू को 23 . 0 से हरा दिया ।
मेजर ध्यानचंद खेल कॉलेज(लखनऊ) , मिंगमांग नलबारी हाई स्कूल (असम) और सरकारी चांगफियांगा मिडिल स्कूल ( मिजोरम ) ने भी अपने अपने पूल में दूसरी जीत दर्ज की ।
सैनिक स्कूल , इम्फाल ने पाथवेस स्कूल , नोएडा को 8 . 0 से हराया ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



