सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने 163 रन पर आउट किया |

सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने 163 रन पर आउट किया

सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने 163 रन पर आउट किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 23, 2022/9:45 pm IST

पुणे, 23 मई ( भाषा ) सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 163 रन जोड़े ।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाये । हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली ।

आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिये ।

हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिये 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिये ।

सुपरनोवाज ने शुरूआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े । डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाये । उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले । वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया ।

सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुई । देयोल ने तीसरे विकेट के लिये कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े ।

उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी ।

पूनिया के आउट होने के बाद आई कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढाये रखा । सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा ।

पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गई जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers