सूर्य कुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, जड़ा पहला IPL शतक, गुजरात को दिया 219 रन का लक्ष्य…
सूर्य कुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, जड़ा पहला IPL शतक, गुजरात को दिया 219 रन का लक्ष्य : Surya Kumar Yadav played a stormy innings
नई दिल्ली । मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के पहले IPL शतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। सूर्यकुमार 49 बॉल में 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सूर्यकुमार यादव की पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली है। गुजरात की तरफ से केवल राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन दिए और 4 बड़े विकेट अपने नाम किये।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी अजय देवगन की ये फिल्म, इस दिन होगी रिलीज…
मुंबई से सूर्या के अलावा नेहल वाधेरा ने 15, विष्णु विनोद ने 30, टिम डेविड ने 5 और कैमरून ग्रीन ने 3 रन बनाए। गुजरात से राशिद के अलावा मोहित शर्मा ही एक विकेट ले सके। बाकी किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने अपने 4-4 ओवरों के स्पेल में 50 से ज्यादा रन दिए।
यह भी पढ़े : कल होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई, बहन प्रियंका समेत ये दिग्गज लोग होंगे शामिल

Facebook



