सूर्यकुमार यादव ने जड़ा साल का पहला शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

Suryakumar Yadav scored century : सूर्यकुमार यादव के बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा साल का पहला शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

ICC Awards 2024

Modified Date: January 8, 2023 / 09:15 am IST
Published Date: January 8, 2023 9:15 am IST

नई दिल्ली : Suryakumar Yadav scored century : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक धमाकेदार पारी देखने को मिली। वह साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़े वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इस मैच में सूर्यकुमार यादव श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और चौके-छक्कों की बारिश करने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी, कोरिया में सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… 

सूर्यकुमार यादव ने खेली विस्फोटक पारी

Suryakumar Yadav scored century : सूर्यकुमार यादव इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वह जब मैदान पर आए तो टीम इंडिया ने 52 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद मैदान पर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से फैंस को एक विस्फोटक पारी देखने को मिली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए। इस शतकीय पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Shani gochar 2023 : इस दिन होगा साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, शनि के गोचर से इन राशि वालों को मिलेगा फायदा, इन्हे झेलना पडेगा नुकसान 

रोहित के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने सूर्या

Suryakumar Yadav scored century : टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने भारत के लिए कुल 4 शतक जड़े हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव का ये तीसरा टी20 शतक है। इसके साथ भी वह इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा केएल राहुल ने 2 टी20 शतक जड़े हैं। विराट कोहली और दीपक हुड्डा भी भारत के लिए 1-1 शतक जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में जारी है कोल्ड कर्फ्यू, इस शहर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान, स्कूलों में अवकाश घोषित

सूर्या इन दो टीमों के खिलाफ भी जड़ चुके हैं शतक

Suryakumar Yadav scored century : सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का पहला टी20 शतक सा 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने इसी साल के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउनगनुई के मैदान पर शतक जड़ा था। उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.